BSNL 5G Launch Date 2024 : फ्री मिल रही बीएसएनएल 5G सिम, अब Jio और Airtel की बजेगी बैंड

 


BSNL 5G Launch Date : अभी के समय BSNL 5G को लेकर देश में चर्चा का विषय बना हुआ है लोग jio और airtel को छोड़कर बीएसएनल को आपनाने की सोच रहे हैं। जैसाकि आप जानते होंगे हालही में Jio, Airtel सहित Vi जोकि देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियां है उन्होंने अपने रिचार्ज प्लांस के दाम बढ़ा दिए हैं, ऐसे में उपभोगता BSNL 5G का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 

इन कंपनियों द्वारा रिचार्ज के दाम लगभग 20% से 25% बढ़ाए गए हैं। इसके बाद बीएसएनएल ने अपनी कमर कसली है । BSNL बहुत ही जल्द 4G एवं BSNL 5G Launch करेगा। दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको BSNL 5G Launch DateBSNL 5G Launch Date In IndiaBSNL 5G Launch की संपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं और साथ ही में आपको BSNL के कुछ प्लांस के बारे में बताने वाले हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

विषय सूची

BSNL 5G Launch Date : BSNL 5G Launch by Sankranti Next Year

BSNL 5G Launch Date

BSNL 5G Launch Date In India

क्या BSNL 5G Launch Date निश्चित हो गई है?

BSNL 5G Launch Date – Recharge Plans

BSNL 5G Launch Date 2024

BSNL 5G Launch Date – Conclusion

BSNL 5G Launch Date : BSNL 5G Launch by Sankranti Next Year

दोस्तों अभी-अभी आई THE HINDU की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल 2025 में मकर संक्रांति तक बीएसएनएल 5G लांच करने की योजना बना रहा है जिसकी पुष्टि बीएसएनल आंध्र प्रदेश के प्रधान महाप्रबंधक एल श्रीनू ने की है। द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनल अपनी कुछ चीज जैसे टावर और अन्य उपकरण को 5g के लिए अपग्रेड करने में लगा है।

BSNL 5G Launch Date

दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते होंगे पहले बीएसएनल के यूजर्स बहुत ही ज्यादा थे परंतु कुछ समय से यूजर्स काफी कम हो चुके हैं। और अब बड़े हुए दामों से लोगों में आक्रोश का माहौल है इसलिए BSNL 5G Launch Date की चर्चा मार्केट में बनी हुई है। और यह बात बीएसएनल को भी समझ आ चुकी है इसलिए बीएसएनल अब घर वापसी कर प्राइवेट कंपनियों की बैंड बजाने वाला है।

क्या BSNL 5G Launch Date निश्चित हो गई है?

दोस्तों यदि आप बीएसएनएल की सिम खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें पहले आपको अपने एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क मिलता है या नहीं इसका पता लगाना होगा। क्योंकि बीएसएनल (BSNL 5G Launch Date) का नेटवर्क कुछ ही इलाकों में दिया जाता है आपका एरिया इस इलाके में आता है या नहीं इसका पता करें अन्यथा आप सिम तो खरीद लेंगे परंतु उसमें नेटवर्क नहीं मिलेगा।

बीएसएनएल द्वारा ऐसा कहा गया है कि वह 4G और BSNL 5G Launch पूरे देश के सभी इलाकों में करेगा परंतु अभी इस पर काम चल रहा है। अभी बीएसएनएल की 3G सेवाएं भी सभी इलाकों में नहीं आती है। तो कृपया ध्यान रहे कि आपका इलाका ऐसी जगह हो जहां बीएसएनल का नेटवर्क मिलता हो तभी आपका सिम खरीदना फायदेमंद होगा।

BSNL 5G Launch Date – Recharge Plans

प्लान की कीमतबेनिफिट्सवैलिडिटी
58 रुपयेप्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित वॉयस कॉल7 दिन
98 रुपयेप्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल18 दिन
288 रुपयेप्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल60 दिन
411 रुपयेप्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल90 दिन
788 रुपयेप्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल180 दिन
1,515 रुपयेप्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल365 दिन

BSNL 5G Launch Date 2024

दोस्तों बीएसएनएल 4G और 5G तो अभी लॉन्च नहीं हुआ है परंतु 3G सर्विस बीएसएनल प्रोवाइड करता आ रहा है जिसके रिचार्ज प्लांस कुछ इस प्रकार है। अगर हम BSNL के 2GB डाटा प्रतिदिन वाले प्लान की बात करें तो यह 58 रुपए से 1515 रुपए तक आता है। जोकि कुछ इस प्रकार है – 

  • जिसमें सबसे कम कीमत वाला प्लान ₹58 का है यह प्लान 7 दिन के लिए 2GB अनलिमिटेड डाटा तथा अनलिमिटेड कॉल प्रदान करता है। 
  • इसके बाद 98 रुपए वाले प्लान में 2GB प्रतिदिन डाटा और असीमित कल 18 दिनों के लिए दी जाती है। 
  • वही 288 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 2GB डाटाअसीमित कॉल 60 दिनों के लिए दी जाती है। 
  • 411 रुपए वाले प्लान में 2GB डाटा असीमित कॉल 90 दिनों के लिए दी जाती है।
  • यदि आप 180 दिनों का प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको यह प्लान 788 रुपए का पड़ेगा जिसमें 2GB डाटा प्रतिदिन और असीमित कॉल दी जाएगी।
  • वहीं अगर आप सालाना रिचार्ज करना चाहते हैं तो 365 दोनों का रिचार्ज प्लान आपको 515 रुपए में असीमित कॉल और 2GB डाटा प्रतिदिन प्रदान करेगा।

BSNL 5G Launch Date – Conclusion

तो दोस्तों आशा करते हैं आपको यह लेख पढ़कर BSNL 5G Launch Date के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। इस लेख में हमने कोशिश करी है कि आपको l BSNL 5G Launch Date In India के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाए। साथ ही में हमने आपको bsnl के कुछ सस्ते प्लांट्स के बारे में भी बताया।

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post