BSNL New Recharge Plan 2024 : दोस्तों इन दिनों भारत में भारत की सबसे पुरानी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल काफी ज्यादा पॉपुलर होती जा रही है जिसकी वजह है देश की बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लांस की कीमत में बढ़ोतरी की है। इसलिए लोग अब BSNL Recharge plan 2024 को ज्यादा पसंद करने लग गए हैं क्योंकि बीएसएनल के प्लांस काफी सस्ते होते थे और अब लोग बीएसएनल पर अपनी सिम पोर्ट करवाने का भी सोच रहे हैं, क्योंकि बड़े हुए प्लांट्स बहुत महंगे हुए और लोग इतना पैसा रिचार्ज के ऊपर खर्च नहीं करना चाहते इसलिए वह बीएसएनएल के सस्ते प्लांस को पसंद कर रहे हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम बीएसएनएल के न्यू रिचार्ज प्लान BSNL Recharge plan 2024, BSNL New Recharge Plan 2024, BSNL New Recharge Plan, BSNL Recharge Plan को डिटेल से डिस्कस करने वाले हैं और आपके सारे प्लांस की जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो इसलिए को अंत तक पढ़े आपको सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
विषय सूची
BSNL Recharge Plan 2024
BSNL Recharge Plan 2024 July
BSNL Recharge Plan
BSNL Recharge Plan 2024 : 1.5GB Cheapest Plan – 1.5GB डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान
BSNL Recharge Plan 2024 : 2GB Cheapest Plan – 2GB डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान
BSNL Recharge Plan 2024 Related FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1.What is the BSNL 365 Days Validity Plan 2024?
Q2.Which BSNL plan is best for 365 days?
BSNL Recharge Plan 2024
दोस्तों इस लेख में हम आपको BSNL Recharge Plan 2024 के तहत BSNL के सबसे सस्ते एवं धमाकेदार प्लान के बारे में बताएंगे जो आपको बाकी टेलीकॉम कंपनियों के प्लांस के मुकाबले बहुत ही सस्ते पड़ेंगे। हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आप केवल ₹100 में डेली डाटा के साथ 60 दिन के लिए रिचार्ज कर सकते हैं।
BSNL Recharge Plan 2024 July
दोस्तों यदि आप जुलाई माह में BSNL किसिंग उसे करने का सोच रहे हैं तो हम आपको इसके प्लांस और वैलिडिटी के बारे में बता देते हैं। BSNL के प्लांस ₹100 से शुरू होकर ₹2000 तक भी हैं, जिसमें आपको वॉइस कॉल और अनलिमिटेड डाटा भी मिलेगा।
प्लान की कीमत | बेनिफिट्स | वैलिडिटी |
58 रुपये | प्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित वॉयस कॉल | 7 दिन |
98 रुपये | प्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल | 18 दिन |
288 रुपये | प्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल | 60 दिन |
411 रुपये | प्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल | 90 दिन |
788 रुपये | प्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल | 180 दिन |
1,515 रुपये | प्रतिदिन 2GB डाटा, असीमित कॉल | 365 दिन |
BSNL Recharge Plan
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा बाकी कंपनियों के प्लांस महंगे हो चुके हैं, जिनमे Airtel और Vi भी शामिल हैं। अब इस समय बीएसएनएल के सस्ते प्लांस लोगों में चर्चा का विषय है। तथा अपने सस्ते प्लान की वजह से BSNL सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। जो कि BSNL एक पुरानी कंपनी है इसलिए लोगों को बीएसएनल पर भरोसा भी है जिस कारण अब लोग महंगे रिचार्ज वाली नेटवर्क कम्पनी को छोड़ BSNL Recharge Plan को अपनाने का सोच रहे हैं।
BSNL Recharge Plan 2024 : 1.5GB Cheapest Plan – 1.5GB डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान
दोस्तों बीएसएनल सरकारी कंपनी होने की वजह से इसके सारे प्लान दूसरी कंपनियों के मुकाबला काफी सस्ते होते हैं जिसमें (BSNL New Reacharge Plan 2024) 1.5GB वाला प्लान सिर्फ ₹98 रुपए का है। इस प्लान में आपको 98 रुपए में डेढ़ जीबी पर दे दाता 18 दिनों के लिए मिलेगा। वही 28 दिन वाले प्लान की बात करें तो उसकी कीमत ₹139 रुपए है, जिसमें 1.5GB डाटा प्रतिदिन और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
BSNL Recharge Plan 2024 : 2GB Cheapest Plan – 2GB डाटा वाला सबसे सस्ता प्लान
वहीं अगर आप BSNL Recharge Plan 2024 में 2GB वाले डाटा प्लान को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 198 रुपए खर्च करने होंगे। जिसमें आपको 2GB डाटा प्रतिदिन 45 दिनों के लिए मिलेगा। अगर आप इसी डेट डाटा प्लान में 365 दिन का रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको ईयरली प्लान ₹1515 रुपए में मिलेगा जिसमें आपको प्रतिदिन 2GB डाटा पैक 365 दिन के लिए मिलेगा।
Note : दोस्तों इस लेख में हमने आपको के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है अतः आपको बीएसएनएल के रिचार्ज प्लांस के बारे में बताया है, जिसकी जानकारी हमने फेमस वेबसाइट gadget360.com से ली हैं। Refrence Page Link – https://www.gadgets360.com/mobile-recharge-plans/bsnl-prepaid
- BSNL Recharge Plan 2024 Related FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1.What is the BSNL 365 Days Validity Plan 2024?
आपको ईयरली प्लान ₹1515 रुपए में मिलेगा जिसमें आपको प्रतिदिन 2GB/DAY 365 दिन के लिए मिलेगा।
Q2.Which BSNL plan is best for 365 days?
For Rs 1199 and 1515 this plan keeps your number active for the next 365 days along with regular benefits.