Small Cash Loan App : इन मोबाइल ऐप्स से मिलेगा तुरंत छोटा या बड़ा लोन, ऐसे करें लोन अप्लाई

 आजकल बैंकों एवं सरकारी समूहों से लोन लेना बहुत ही मुश्किल हो गया है, लेकिन यदि वहीं छोटे ऋण की बात हो तो और भी ज्यादा कठिनाई होती है। परंतु अब इस समस्या का समाधान हो चुका है, दरअसल मार्केट में बहुत से ऐसे Small Cash Loan App हैं जो की बहुत ही आसानी से लोन दे देते हैं।

इस लेख में हम आपको ऐसे ही लोन ऐप के बारे में बताने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप आसानी से 10 हजार रूपए से लेकर लाखों रुपए तक का ऋण प्राप्त कर लेंगे। हालांकि छोटे प्रकार के लोन में ब्याज दर अधिक चुकानी पड़ स
कती है। तो दोस्तों बने रहिए अंत तक इस लेख में हम आपको Top 5 Small Cash Loan App की जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिनकी मदद से आप लोन लेकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।
विषय सूची
Small Cash Loan App
Small Cash Loan App – Overview
1. Navi
2. KreditBee
3. Kissht
4. Zype
5. Moneyview
Small Cash Loan App – आवश्यक दस्तावेज
Small Cash Loan App – लोन लेने के लिए पात्रता एवं शर्तें

Small Cash Loan App

Small Cash Loan का तात्पर्य छोटे प्रकार के ऋण से है। दरअसल इस ऋण की कैटेगरी में 5 हजार रुपए से लेकर 50,000 रूपए तक की धनराशि आती है। इस छोटी ऋण राशि को बैंकों द्वारा जल्द पास नहीं किया जाता है। जिसके कारण व्यक्ति को काफी समस्याएं हो जाती हैं। लेकिन अब फाइनेंस इंडस्ट्रीज में ऐसे लोन ऐप आ गए हैं, जो कि बिना किसी महत्वपूर्ण दस्तावेज के लोन राशि दे देते हैं।

Small Cash Loan App – Overview

आर्टिकल का नामSmall Cash Loan App
ऋण का माध्यमMobile App
अधिकतम ऋण राशिआवश्यकता अनुसार
ब्याज दर9.9% से शुरू
अधिक जानकारीwww.sarkariloanyojana.in

1. Navi

Navi एक स्मॉल लोन एप है जिसके माध्यम से छोटे ऋण को भी प्राप्त किया सकता है। यह ऐप व्यक्ति को बहुत जल्दी लोन देता है, इसी के साथ इसमें भुगतान करने के बहुत से साधन उपलब्ध हैं। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिसके पश्चात आपको तुरंत लोन राशि दे दी जाएगी। इस ऐप के द्वारा आप लगभग 10000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन 9.9-45% तक की ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।

इस लोन को प्राप्त करने के लिए आपकी आएगी 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए। इसी के साथ-साथ आपका क्रेडिट स्कोर लगभग 650 से अधिक होना आवश्यक है। इस लोन राशि को चुकाने के लिए ऐप द्वारा लगभग 3-72 महीने की समयावधि दी जाती है।


2. KreditBee

KreditBee भी एक प्रकार का स्माल लोन ऐप है। इस ऐप के द्वारा 10,000 से 4,00,000 रूपए तक का लोन आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आपको केवल आधार कार्ड एवं पैन कार्ड देने की आवश्यकता होगी। इसी के साथ यदि आप नौकरी या स्व-रोजगार करते हैं, तो आपको बहुत आसानी से एप्लीकेशन लोन दे देगा। इस लोन राशि को वापस करने के लिए 3-24 महीने की समयावधि दी जाती है।

इस लोन हेतु व्यक्ति की आयु सीमा 21-50 वर्ष होना आवश्यक है। इसी के साथ-साथ लोन प्राप्ति हेतु व्यक्ति लगभग 10,000 रूपए प्रति माह की नौकरी करता हो। व्यक्ति को इस लोन राशि पर लगभग 15 – 30% का ब्याज चुकाना होता है।

3. Kissht

Kissht ऐप पर लोन बहुत जल्दी मिल जाता है। इस ऐप के द्वारा व्यक्ति 10,000 से लेकर 1,00,000 रूपए तक का लोन प्राप्त कर सकता है। व्यक्ति को यह लोन राशि 14-28% ब्याज दर पर मुहैया कराई जाती है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की सीमा 21 से 60 वर्ष निश्चित की गई है। इस लोन के लिए व्यक्ति प्रतिमाह लगभग 15,000 रुपए कमाता होना चाहिए। यदि ऐसा है तो व्यक्ति को लगभग 30 मिनट में लोन राशि दे दी जाएगी।

4. Zype

Zype Small Cash Loan App के द्वारा 10,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन राशि पर 9.5-34 प्रतिशत वार्षिक ब्याज को 12-72 महीने की समयावधि में चुकाना होता है। यह ऐप आवेदनकर्ता व्यक्ति को तुरंत लोन राशि प्रदान कर देता है। इसी के साथ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऐप के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। Zype में लोन हेतु आवेदन करने के लिए केवल आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

5. Moneyview

Moneyview स्माल लोन ऐप के माध्यम से 5,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए आपके बैंक ट्रांजैक्शन अच्छे होने चाहिए। इसी के साथ-साथ क्रेडिट स्कोर भी 600 से अधिक होना आवश्यक है। इस ऐप से लोन लेने के लिए है आयु सीमा 21 से 57 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा व्यक्ति लगभग 13,500 रुपए प्रतिमाह का वेतन प्राप्त करता हो।

Small Cash Loan App – आवश्यक दस्तावेज

  • मोबाईल नंबर
  • आवेदक का आधार कार्ड, पेन कार्ड
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • आवेदक का बैंक खाता पासबुक

Small Cash Loan App – लोन लेने के लिए पात्रता एवं शर्तें

दोस्तों यदि आप किसी भी बैंक या मोबाइल एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उनकी शर्तों को पूरा करना होगा। जैसे आवेदन करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए, आप डिफाल्टर घोषित नहीं होने चाहिए, लोन लेने के लिए सारे आवश्यक दस्तावेज आपके पास मौजूद होना चा

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post